Blog

  • ‘कुछ कुछ होता है’ की अंजलि की फोटो वायरल, 27 साल बाद दिखने लगी ऐसी, फैंस बोले- कोई इतना कैसे बदल सकता है

    फिल्म में रानी, शाहरुख और काजोल के काम को लोगों ने तो पसंद किया ही था, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वालीं सना सईद ने हासिल की थी. फिल्म में छोटी अंजलि के किरदार से सभी का दिल जीतने वालीं सना सईद अब बड़ी हो गई हैं.

    करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ तो आप सभी को याद ही होगी. 1998 में आई इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े थे. यह फिल्म शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के बीच एक ट्रायंगल लव स्टोरी थी. फिल्म में तीनों स्टार के काम को लोगों ने तो पसंद किया ही था, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म में रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वालीं सना सईद ने हासिल की थी. फिल्म में छोटी अंजलि के किरदार से सभी का दिल जीतने वालीं सना सईद अब बड़ी हो गई हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए उनकी एक लेटेस्ट फोटो लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे.

    फिल्म कुछ कुछ होता है में मासूम सी दिखने वालीं सना सईद अब बड़ी हो गई हैं. सना सईद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. सना सईद की उम्र अब 36 साल हो गई हैं, लेकिन अफसोस इस बात का है कि जिस लोकप्रियता की हकदार वे थीं, उतनी लोकप्रियता उन्हें हासिल नहीं हुई. उन्हें एक दो फिल्मों के अलावा कुछ डांस रियलिटी शो में भी देखा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मनमुताबिक सफलता हासिल नहीं हुई.

  • वो एक्ट्रेस जो बनी अपने ही जीजा की दुल्हन, जिनसे दिलीप कुमार ने किया पत्नी सायरा बानो से भी ज्यादा प्यार

    अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जल्द ही बॉलीवुड में छा जाने वाली एक्ट्रेस कामिनी ने 1946 में फिल्म नीचा नगर के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘शहीद’, ‘दो भाई’, ‘उपकार’, ‘जिद्दी’, ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ और ‘पूरब और पश्चिम’ जैसी फिल्मों में अपने नेचुरल और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस की वजह से इंडस्ट्री की सबसे रिस्पेक्टेड अभिनेत्रियों में एक बन गई. हालांकि, एक्ट्रेस का निजी जीवन उथल-पुथल से भरा रहा. अपने दौर की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक कामिनी ने अपने जीजा बी एस सूद से शादी की थी.

    जीजा से की शादी 

    दरअसल, 1948 में एक दुखद कार एक्सीडेंट में उनकी दीदी की मौत हो गई और परिवार के दबाव में आकर उन्हें अपने जीजा से शादी करनी पड़ी. दीदी की दोनों बेटियों को पालने की जिम्मेदारी और परिवार के दवाब में उन्होंने बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट के चीफ इंजीनियर और अपने जीजा जी के साथ शादी स्वीकार कर लिया, लेकिन आगे जाकर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार के प्यार में पड़ गईं. 

    दिलीप कुमार संग अफेयर

    बी एस सूद से शादी के बावजूद कामिनी कौशल को दिलीप कुमार से प्यार हो गया और दोनों ने शादी के बारे में भी सोचा. साल 1948 में फिल्म शहीद की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार और कामिनी को एक दूसरे से प्यार हो गया. जब यह बात कामिनी के भाई को पता चली तो स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई. कामिनी के भाई को दिलीप संग उनका प्रेम प्रसंग रास नहीं आया. एक्ट्रेस के भाई ने दिलीप कुमार को कामिनी संग रिश्ता खत्म करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर बुरा परिणाम मिलने की धमकी भी दी. इस धमकी ने दिलीप कुमार और दामिनी को सोचने पर मजबूर कर दिया. अंत में एक्ट्रेस ने परिवार के खिलाफ नहीं जाने का फैसला करते हुए दिलीप कुमार से दूरी बना ली.

  • ‘आंखें’ फिल्म की भोली-भाली चंद्रमुखी के ग्लैमर के आगे फेल हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस, PHOTO देख फैन्स बोले- ये तो शहरी मेम निकली

    शिल्पा शिरोडकर की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं. वे यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीधी-सादी लड़की का रोल फिल्म में निभाया था.

    साल 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ तो आप सभी को याद ही होगी. जी हां, हम उसी आंखें फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसमें गोविंदा और चंकी पांडे ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में चंद्रमुखी का किरदार भी खूब पॉपुलर हुआ था, जिसे जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने निभाया था. खासकर, गोविंदा फिल्म में बिछड़ी हुई चंद्रमुखी को जिस तरह से रो-रोकर ढूंढते हैं और बुलाते हैं, उसने तो एक अलग ही बेचमार्क सेट कर दिया था.

    फिल्म को रिलीज हुए 29 साल से भी अधिक का समय हो चला है और इन सालों में शिल्पा शिरोडकर के लुक में भी काफी बदलाव आ गया है. शिल्पा शिरोडकर की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं. वे यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीधी-सादी लड़की का रोल फिल्म में निभाया था. शिल्पा शिरोडकर की जो फोटो वायरल हो रही है, वो है तो थोड़ी पुरानी लेकिन लोग इस पर आज भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो में आप उन्हें रेड कलर की ड्रेस में देख सकते हैं. इसमें वे बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं. 

  • 32 साल में इतना बदल गई है गोविंदा की ये एक्ट्रेस, 90s में लाल दुपट्टे वाली गाने से हुई फेमस, अब बदला लुक देख कहेंगे- इतना कैसे…

    90’s के दौर में हर एक्ट्रेस गोविंद जैसे सुपरस्टार के साथ काम करना चाहती थीं और उन्हीं में से एक थी रितु शिवपुरी, जिन्होंने 1993 में आई फिल्म आंखें में गोविंदा के साथ काम किया था. यह फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई थी, इस फिल्म को रिलीज हुए 32 साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन रितु की खूबसूरती आज भी वैसे की वैसे ही हैं, बल्कि उनकी तस्वीर देखकर आप कहेंगे कि वह पहले से भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी है. आइए हम आपको दिखाते हैं, रितु शिवपुरी की लेटेस्ट तस्वीरें, जिसमें उन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

    पहले से ज्यादा खूबसूरत हो चुकी हैं रितु शिवपुरी

    इंस्टाग्राम पर riitushivpuri नाम से बने पेज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रही रितु शिवपुरी की तस्वीर शेयर की गई हैं. जिसमें वह गोल्डन शिमरी स्ट्रैपलेस गाउन पहनी नजर आ रही हैं, खुले बालों में रितु का लुक बहुत ही ग्लैमरस लग रहा हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी कह रहे हैं कि 50 साल के बाद भी रितु बेहद खूबसूरत लगती हैं. बता दें कि रितु शिवपुरी के पिता मां सुधा शिवपुरी और ओम शिवपुरी भी बॉलीवुड एक्टर रह चुके हैं. जब उन्होंने फिल्म आंखें साइन की उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल की थीं.

    फ्लॉप रहा रितु शिवपुरी का फिल्मी करियर

    रितु शिवपुरी ने 1993 में फिल्म आंखें से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनका गाना लाल दुपट्टे वाली खूब फेमस हुआ था. उसके बाद रितु ने आर पार, रॉक डांसर, ग्लैमर गर्ल, हद कर दी आपने जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इतनी सक्सेसफुल नहीं हुई. जिसकी वजह से उन्होंने बॉलीवुड से किनारा कर लिया और ज्वेलरी डिजाइनिंग की. रितु अब अपने ज्वेलरी डिजाइनिंग बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं, सोशल मीडिया पर भी अपनी ज्वेलरी को शोकेस करती रहती हैं. इसके अलावा रितु शिवपुरी टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 3 में मां का रोल भी निभा चुकी हैं.

  • लाल दुपट्टे वाली इस एक्ट्रेस ने रातोंरात जीता था करोड़ों दिल, 31 साल बाद पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- यकीन नहीं हो रहा

    ‘लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता’ में लाल दुपट्टा लिए लहराती वो खूबसूरत एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी. महज 17 साल की उम्र में फिल्म आंखें से रातोंरात स्टार बनी रितु शिवपुरी की अदाओं को देख दर्शक उनके दीवाने हो गए थे. रितु ने हिंदी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद उनका जादू गायब हो गया और फिर धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर हो गईं. रितु शिवपुरी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

    इस फिल्म ने दी पहचान

    एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रितु मॉडलिंग किया करती थी. इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर पहलाज निहलानी से हुई. उन्होंने रितु को ‘आंखें’ फिल्म में रोल ऑफर किया. महज 17 साल की उम्र में रितु इस फिल्म का हिस्सा बनी. गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में रितु पर फिल्माया ‘लाल दुपट्टे वाली’ सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुआ और आज भी उन्हें इस गाने से पहचाना जाता है.

    टीवी पर भी आजमाया भाग्य

    हालांकि ‘आंखें’ के बाद रितु को बॉलीवुड में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. फिल्मों के बाद रितु ने टीवी पर अपना भाग्य आजमाया. वह टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं, विष, नजर,  और करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी में नजर आईं. हालांकि 2019 के बाद उन्होंने टीवी पर भी ज्यादा काम नहीं किया.

  • Hello world!

    Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!